*Amj ComputeR ClasseS*

Amj ComputeR ClasseS

Automatic Slideshow

Change image every 2 seconds:

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three

Monday, April 11, 2022

Insert Tab in MS Word

Insert Tab in MS Word

What is Insert Tab:

Insert Tab:-
Word में Insert tab का एक ऑप्शन होता है जहा पर हम जाकर हमारा Documents file में Page, Picture, Table, Word Art, Clip Art, Smart Art, Hyperlink, Bookmark, Text Box, Date and Time, Symbols, Equation इत्यादि insert कर सकते हैं,जो की हमारा word documents file को और भी अच्छा बनाता है.
1. Pages
2. Tables
3. Illustrations
4. Add-ins
5. Media
6. Links
7. Comments
8. Header & Footer
9. Text
10. Symbols
11. Equation

1.Pages
A. Cover Page
इस कमांड के द्वारा हम किसी भी प्रकार के एक से ज्यादा पेज वाले डॉक्युमेंट्स पर एक cover लगा सकते हें जेसे की एक पुस्तक मे लगा हुआ होता हैं। इसके द्वारा हमारे जो भी डॉक्युमेंट्स होता है उसका सुंदरता 2 गुना बढ़ जाता है और भी professional लगता है। ये कमांड के अंदर पहेले से कुछ templates होता है जिसमे हमको add करके उसपर हमारा डॉक्युमेंट्स का नाम या फोटो को लगाना होता हैं।
B. Blank Page
जेसे की आप सभी ने जानते होगे की Blank Page का मतलब है की खाली पेज जहा पर कुछ लिखा हुआ नहीं होता है। पर यहां पर इसका काम हमारे डॉक्युमेंट्स के अंदर किसी page को पूरे के पूरे खाली छोड़ने के लिए होता हैं।
C. Page Break
Page break कमांड के द्वारा हम डॉकयुमेंट में कुछ स्पेस को छोड़ सकते हैं। आइए इस प्रक्रिया को अच्छे से समझते हैं। मान के चलिये आप एक बूक को लिख रहे हैं। उस में बहुत सारे अध्याय होता हें। तो जब एक अध्याय एक पेज का मध्य भाग पर खतम होता है तो आप दूसरे अध्याय को लिखने के लिए एक नए पेज से सुरुवात करते हें। आप कभी कभी इसको बूक में भी दिखा होगा। तो ये जो कमांड होता हैं इस particular काम के लिए एस्तेमाल होता हें। Page Break को एक बाक्य में बोले तो एक पेज को छोड़ कर दूसरे पेज के पहले से सुरू करना होता है।
1.Tables
यदि आप अपने डाक्यमेन्ट मे टेबल add करना चाहते है तो तब आप इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते है, इस सेक्शन मे हमे 1 ही ऑप्शन देखने को मिलता है -:
Insert Table:
जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको छोटे छोटे boxes दिखाई देंगे, जिस पर आप अपने माउस की मदद से drag कर के डाक्यमेन्ट मे टेबल बना सकते हो। इसके अलावा इस ऑप्शन पर क्लिक करने से टेबल add करने के लिए 2 ऑप्शन ओर देखने को मिल जाते है
insert Table…:
जिस पर क्लिक करके आप सीधा ही details डाल सकते है की आपको कितनी rows( Number of Rows) और कितनी columns(Number of columns ) का टेबल चाहिए
Draw table:
draw टेबल का ऑप्शन मिलता है, जिसमे आप सीधा ही अपने टेबल को draw कर सकते है
Excel spreadsheet :
Excel spreadsheet को भी add कर सकते है
quick table:
और आपको इसमे पहले से ही कुछ tables के टेम्पलेट मिल जाते है जो की quick table नाम के ऑप्शन मे होते है।
Example:
br>
3.Illustrations
Illustrations Group में उपलब्ध Commands का इस्तेमाल Word Documents में Graphics Insert करने के लिए किया जाता है. आप Illustrations Group में उपलब्ध Commands के द्वारा अलग-अलग प्रकार के Graphics डॉक्युमेंट्स में Insert कर सकते है. आप Pictures, Clip Art, SmartArt , Shapes, Charts आदि का उपयोग Documents में कर सकते है.
• Screenshot :
Screenshot ऑप्शन का इस्तेमाल कर आप अपने Computer मे खुले किसी भी File या Folder का Screenshot लेके अपने MS Word के डॉकयुमेंट मे add कर सकते है |
1. 4. Add-ins
यह MS Word का बहुत ही महत्वपूर्ण ऑप्शन है, जिस प्रकार आपके Android Mobile मे Play Store होता है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल मे अलग से कोई भी Software को Install कर लेते है जो आपके मोबाइल मे पहले से इन्स्टाल नहीं होता है, उसी प्रकार Add-ins ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप उन options को एड कर सकते है जो पहले से आपके MS Word मे नही दिया गया होता
5.Media
Media Group का इस्तेमाल करके आप Online Video को अपने Document मे एड कर सकते है जब आप इस ऑप्शन मे क्लिक करेगे तो आपसे Video का URL या embed code मागेगा, जिस भी विडियो को आपको अपने डॉकयुमेंट मे लगाना है उसका URL या embed code डाल के अपने MS Word के डॉकयुमेंट मे इसे लगा सकते है, इसमे आप Youtube के Video भी लगा सकते है |
10.Symbols
• Equation
Equation ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप गणित से सबंधित जीतने भी सिंबल और फॉर्मूला है उसे टाइप कर सकते है |
• Symbols
Symbols ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप अपने डॉकयुमेंट मे किसी भी Symbol को Insert कर सकते है, इस ऑप्शन के अंदर आपको बहुत सारे Stylist Text भी मिल जाएगे जिसे Select करके Insert बटन दबाने पर इन्सर्ट हो जाएगे|
Please Comment and Follow me

No comments:

Post a Comment

If have any doubts, Please let me know

Popular Posts

Recent

Comments

Amj ComputeR ClasseS,,,,