*Amj ComputeR ClasseS*

Amj ComputeR ClasseS

Automatic Slideshow

Change image every 2 seconds:

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three

Monday, April 11, 2022

Layout Tab in MS Word

Layout Tab in MS Word

What is layout tab:-

Layout(page layout)Tab MS Word के Page Layout Tab से आप अपने डॉक्युमेंट्स को दिखने में आकर्षित और सुंदर बना सकते है, MS Word के Page Layout Tab से आप अपने डॉक्युमेंट्स के pages के मार्जिन को set कर सकते हो, इस टैब की मदद से आप अपने डॉक्यूमेंट में कोई थीम लगा सकते हो, इसी के साथ आप अपने डॉक्यूमेंट के पेज को सेटअप कर सकते हो, उसके साइज़ को बदल सकते और उसके कलर को भी बदल सकते हो। Page Layout in Ms Word को एक्सेस करने के लिए या तो आप MS Word को ओपन कर के सीधा ही माउस की मदद से Page Layout Tab पर क्लिक कर सकते है या फिर आप MS Word में Alt + P shortcut का इस्तेमाल कर के भी इस टैब को एक्सेस कर सकते है।
Layout Groups
1.Page setup
2. Paragraph
3. Arrange
1.Page setup

Margins
Page Margins का मतलब हुआ आपके word document के text और पेज के चारों किनारों पर जो गैप दिखाई देता है. उसी को Margins कहते है हम पेज Margins को टेक्स्ट और पेज के किनारे के बीच कि खाली जगह भी कह सकते हैं। आम तौर पर पेज Margins पहले से normal set होता है जिसका left right top bottom default 1” inch होता है Page margins को हम अपने document के और अपनी जरुरत के हिसाब से edit कर सकते है
Orientation
Orientation से आप यह तय कर सकते है की आपका पेज Portrait मे होगा या फिर Landscape मे, Portrait मे पेज की लंबाई जायदा होती है और चोड़ाई कम, वहीं landscape मे इससे उल्टा होता है यानि की चोड़ाई जायदा और लंबाई कम। इस option के द्वारा हम अपने पेज का layout change कर सकते है इसमें दो layout होते है horizontal, vertical जो की MS word में portrait , landscape के name से होते है
1. Portrait = vertical
2. Landscape = horizontal
Size
इस option के द्वारा हम अपने पेज को select करते है जैसे की A4, A3,A2,A1. Latter. etc. page के format होतेहै जिसे select कर हम अपने पेज को लिखने करने के लिए use करते है
Columns
इस option के जरिये हम अपने पेज पर लिखे हुए paragraph को column के में बाँट सकते है , हमें अपने पेज में कितने column में लिखने है use select कर अपने matter को लिख सकते है
Breaks
इस option के जरिये हम अपनी current location पर breaks देना हो और बाकि matter next page में लिखना हो तो हम इस option का use कर सकते है इस option के जरिये हम column break कर next column पर ला सकते है इस option के जरिये हम even page से एक even page तक break दे सकते है
Line numbers
इस option के जरिये हम अपने document की हर line पर एक number दे सकते है अगर हमें अपने पुरे document की हर line में sequence से number देना हो तो हम इस option का use कर सकते है यह option हर line को गिन कर उसको एक number देता चला जाता है
Hyphenation
Ms word में Hyphenation का अर्थ हुआ उन शब्दों को तोड़ देता जो अगर Hyphenation नही किये जाते है तो margins के बाहर भी जा सकते थे। आपने कभी-भी कुछ ऐसी किताब देखी होगी जिसमें जब कोई SENTENCE एक लाइन में पूरा नहीं होता है और उस SENTENCE से सम्बंधित कुछ शब्द किसी दूसरी line में चले जाते है और उस SENTENCE में दूसरी line में शब्द चले जाने से पहले एक (-) Dash का निशान बन जाता है उसे ही हम HYPHENATION चिन्ह कहते है Example
2.Paragraph
Indent :-
Indent option के द्वारा हम अपने paragraph को left और right से उसका margin set कर सकते है
spacing :-
Spacing option के जरिये हम direct ही हम paragraph के पहले और बाद में कितना space देना है use set कर सकते है.
3. Arrange
Position
इस option के द्वारा हम अपने image position को set करते है की हमें अपनी image को किस position पर रखना है इसमें 9 position होती है Top , middle or bottom और इन तीनों के left , right, और center होते है
Wrap text
इस option के जरिये हम clipart को लिखे गए matter में set करने के लिए इस option का use करते है |
Square :-
इस option के द्वारा clipart matter के चारों तरफ आ जायेगा .
Tight:-
इस option के द्वारा clipart में matter close हो जाता है
Behind text :-
इस option के द्वारा clipart matter के पीछे चला जाता है
Front of text :-
इस option के द्वारा clipart जो matter के पीछे होती है वह आगे matter पर आ जाती है
Top and bottom :-
इस option के द्वारा matter के बीच में clipart show करता है
Through :-
इस option के द्वारा clipart matter से अलग हो जाता है अलग clipart show करता है
Wrap point:-
इस option के द्वारा clipart के चारो matter आ जायेगा तथा clipart के चारों और point आ जाते है जिसके द्वारा हम matter को set कर सकते है
Bring forward :-
इस option जरिये हम एक image को दूसरी image के ऊपर ले आ सकते है. माना हमने दो image ली है
और हमने दूसरी image को पहली image के ऊपर लाना हो तो हम bring forward option का use करते है
Send backward:-
इस option के जरिये हम ऊपर वाली image को हम दूसरी वाली image के नीचे ला सकते है माना हमने दो image ली और हमने पहली image को दूसरी image के नीचे लाना हो तो हम send backward option का use करते है.
Align
इसके द्वारा हम अपने image के align को set कर सकते है इस option के द्वारा हम जो image document में लगायी है उसके alignment को set कर सकते है इसके द्वारा हम अपनी image को
Top
middle
bottom
left
right
center
Group
इस option के द्वारा हम दो shapes joint कर सकते है मना हमने दो object का group बनाना हो तो हम इस option का use कर हम दो objects को group में बदल सकते है
Rotate
इस option के जरिये हम अपनी image को 90 left, right ,180left right degree तथा horizontal, vertical angle में अपनी image को घुमा सकते है
Please Comment and Follow me

No comments:

Post a Comment

If have any doubts, Please let me know

Popular Posts

Recent

Comments

Amj ComputeR ClasseS,,,,