Introducation of Tally
Definition of Tally:-Full Form of Tally :-
Transactions Allowed in a Linear Line Yards. Tally भारत में प्रयोग होने वाला सबसे पॉपुलर अकॉउंटिंग सॉफ्टवेयर है. Tally Solutions Pvt. Ltd. एक मल्टीनेशनल कंपनी है जिसने Tally का निर्माण किया है. इसका Headquarter भारत के बैंगलोर शहर में स्थित है. कंपनी के रपोर्ट के मुताबिक tally सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल 10 लाख से ज्यादा लोग करते हैं.
Meaning of Tally:-
Tally का मतलब हिन्दी भाषा में गणना करना होता है, जिसे हम हिसाब लगाना या मिलान करना भी कह सकते हैं पर computer की भाषा में इसे हम Tally के नाम से जानते हैं।
History of Tally
Tally का निर्माण भारत के बैंगलोर स्थित कंपनी में कियस गया है. लेकिन Tally Solution कंपनी को पहले Peutronics के नाम से जाना जाता था| सन 1986 में Shyam Sunder Goenka और उनके बेटे Bharat Goenka ने मिलकर बनाया था. उस वक़्त श्याम सुन्दर गोयनका एक कंपनी चलाया करते थे जिससे की दूसरे प्लांट्स और टेक्सटाइल मिल्स को कच्चा माल और मशीन पार्ट्स सप्लाई करते थे.
Advantages of Tally:-
1. Accounts में बहोत तरह की calculations होती हैं जो computer में बिना software के नहीं की जा सकती हैं, इस तरह की मुश्किल calculation करने के लिए Tally software बहोत helpful होता है।
2. Tally में अलग-अलग nature के transaction को record करना आसान होता है, सारे accounts को easily manage किया जा सकता है।
3. Tally में errors यानी गलतियों के होने के chances कम होते हैं क्योंकि यह software अलग-अलग shortcut provide करता है जिससे entry करते वक़्त गलती होने का chance कम होता है।
4. Tally के through अलग-अलग real time reports check की जा सकती हैं, जो business के लिए useful होती हैं।
5. हर एक business को GST file करना ज़रूरी होता है Tally के format के through इसे भी easily किया जा सकता है, इस तरह गलतियों का भी पहले से ही पता चल जाता है।
6. Business बढ़ने पर बहोत सारे decision भी लेने पड़ते हैं और Tally के through हमें बहोत सारी reports का पता चलता है, जो अलग-अलग decisions को लेने में help करते हैं।
7. Tally में सारा data भी secured रहता है, केवल owner ही जब चाहे अपने सारे data की अलग-अलग reports को check कर सकता है।
Features Of Tally :-
1.Simple Accounting Management.
2.Support For Banking Transactions.
3.Fast Access For Business Report.
4.Flexible Inventory Management.
5.Payroll Management.
6.Budget And Controls.
7.Support For Manufactures.
8.Enhance Security.
9.GST Invoice.
10.Sale And Purchase Management.
Mode Of Tally Software:
Tally के Mostly 3 Versions जो Markets मे Available है - 1.Silver Mode.
2.Gold Mode.
3. Multi user.
Versions of Tally:- सबसे पहला संस्करण MS – DOS एप्लीकेशन के रूप में लांच किया. इस में सिर्फ बेसिक अकॉउंटिंग फंक्शन थे. जिसका नाम Peutronics financial Accountant रखा गया.
1988 में इस प्रोडक्ट का नाम बदलकर पहली बार Tally रखा गया.
1999 में इस कंपनी ने formally कंपनी का नाम बदलकर Tally Solutions रखा.
2001 के साल में Tally के नए संस्करण यानि Tally 6.3 को लांच किया गया. ये संस्करण से थोड़ा एडवांस था क्यों की इस में Accounting के अलावा Educational उद्देश्य से उपयोग करने की योग्यता थी. इसके साथ इस में License की सुविधा भी दी गई.
सन 2005 में Tally को और भी अच्छा डिज़ाइन के साथ बाजार में उतारा गया जिसमे सबसे मुख्या फीचर था Value Added Taxation (VAT). जो की भारतीय कस्टमर्स के लिए बहुत उपयोगी था. ये Tally 7.2 version था.
2006 में Tally के 2 version को release किया गया जिनमे से एक Tally 8.1 था और दूसरा Tally 9. ये Tally के maultilingual version थे.
2009 में इस कंपनी ने Tally ERP 9 एक Business management solution रिलीज़ किया.
2016 में GST Server और Tax Payers के बिच में interface के रूप में GST सुविधा प्रदान करने के लिए Tally Solutions को चुना गया और 2017 में कंपनी ने बिलकुल अपडेटेड GST Compliance Software लांच किया.
Please Comment and Follow Me
No comments:
Post a Comment
If have any doubts, Please let me know